भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सदस्य:Vinod Sachan" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: == नया == मै नया हूँ अभी तो ज्वाइन किया अभी सुरू हो गया नया तो हूँ, कब …)
(कोई अंतर नहीं)

16:19, 13 मई 2010 का अवतरण

नया

मै नया हूँ अभी तो ज्वाइन किया अभी सुरू हो गया नया तो हूँ, कब तक नया रहूँगा कब तक समझाता रहूँगा कि मै नया हूँ। यह तो सच है कि मै आपके बीच बिलकुल नया हूँ।

कुछ कर सकूंगा तो नहीं कर सकूंगा तो कुछ दिन बाद मै तो हूँगा न नया या फिर पुराना खुड्डा या फिर जडीला या फिर वैसा का वैसा ही बना रहूँगा, सोचता हूँ कि क्या मै नया का नया ही रहूँगा।

कास ऐसा हो जाये नया पन ही हमेसा के लिए जुड़ जाये। जीवन न जाये लोग पुराना न कहे नए का ही तगमा नहीं आई एस ओं का लेबल नयेपन में चपक जाये.