भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"उसकी कविता / लाल्टू" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लाल्टू |संग्रह= }}<poem>उसकी कविता में है प्यार पागल…)
 
 
पंक्ति 3: पंक्ति 3:
 
|रचनाकार=लाल्टू
 
|रचनाकार=लाल्टू
 
|संग्रह=  
 
|संग्रह=  
}}<poem>उसकी कविता में है प्यार पागलपन विद्रोह
+
}}
 +
{{KKCatKavita‎}}
 +
<poem>
 +
उसकी कविता में है प्यार पागलपन विद्रोह
 
देह जुगुप्सा अध्यात्म की खिचड़ी के आरोह अवरोह
 
देह जुगुप्सा अध्यात्म की खिचड़ी के आरोह अवरोह
  

13:00, 24 मई 2010 के समय का अवतरण

उसकी कविता में है प्यार पागलपन विद्रोह
देह जुगुप्सा अध्यात्म की खिचड़ी के आरोह अवरोह

उसकी हूँ मैं उसका घर मेरा घर
मेरे घर में जमा होते उसके साथी कविवर
मैं चाय बनाती वे पीते हैं उसकी कविता
रसोई से सुनती हूँ छिटपुट शब्द वाह-वाह

वक्ष गहन वेदांत के श्लोक
अग्निगिरि काँपते किसी और कवि से उधार
आगे नितंब अथाह थल-नभ एकाकार
और भी आगे और-और अनहद परंपार

पकौड़ों का बेसन हाथों में लिपटे होती हूँ जब चलती शराब
शब्दों में खुलता शरीर उसकी कविता का जो दरअस्ल है एक नाम

समय समय पर बदलती कविता, बदलता वर्ण, मुक्त है वह
वैसे भी मुझे क्या, मैं रह गई जो मौलिक वही एक, गृहिणी

गृहिणी, तुम्हारे बाल पकने लगे हैं
अब तुम भी नहीं जानती कि कभी कभार तुम रोती हो
उसकी कविता के लिए होती हो नफ़रत
जब कभी प्यार तुम होती हो।