भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"तामिया / लीलाधर मंडलोई" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लीलाधर मंडलोई |संग्रह=रात-बिरात / लीलाधर मंडलोई …)
 
(कोई अंतर नहीं)

15:20, 28 मई 2010 के समय का अवतरण

(तामिया - छिंदवाड़ा जिले का सुंदर पर्यटन स्थल)


पहुँचिये आप कभी भी
रात के बारह
या अलस्सुबह जब मन हो

बरहमेस मिलेगा स्वागत में राह तकता
मालूम है उसे
कभी भी पहुँच सकता है कोई
दुखों से भागकर

हो सकता है तामिया भी
होता हो कभी दुखी
और भागना चाहता हो अपने से बाहर

मैंने कभी नहीं पढ़ा
और न सुना आदिवासी कथाओं में

कोई बताएगा कि मैं जानना चाहता हूँ
तामिया के बारे में

मुझे क्यों आ रहे हैं कई दिनों से सपने बुरे