भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"नेताओं को न्यौता! / शैलेन्द्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
पंक्ति 3: पंक्ति 3:
 
|रचनाकार=शैलेन्द्र
 
|रचनाकार=शैलेन्द्र
 
}}
 
}}
[[Category:गीत]]
+
{{KKCatKavita}}
 
+
<poem>
 
+
 
लीडर जी, परनाम तुम्हें हम मज़दूरों का,
 
लीडर जी, परनाम तुम्हें हम मज़दूरों का,
 
 
हो न्यौता स्वीकार तुम्हें  हम मज़दूरों का;
 
हो न्यौता स्वीकार तुम्हें  हम मज़दूरों का;
 
 
एक बार इन गन्दी गलियों में भी आओ,
 
एक बार इन गन्दी गलियों में भी आओ,
 
 
घूमे दिल्ली-शिमला, घूम यहाँ भी जाओ!
 
घूमे दिल्ली-शिमला, घूम यहाँ भी जाओ!
 
  
 
जिस दिन आओ चिट्ठी भर लिख देना हमको
 
जिस दिन आओ चिट्ठी भर लिख देना हमको
 
 
हम  सब  लेंगे  घेर  रेल  के  इस्टेशन को;
 
हम  सब  लेंगे  घेर  रेल  के  इस्टेशन को;
 
 
'इन्क़लाब' के नारों से, जय-जयकारों से--
 
'इन्क़लाब' के नारों से, जय-जयकारों से--
 
 
ख़ूब  करेंगे  स्वागत  फूलों  से, हारों  से !
 
ख़ूब  करेंगे  स्वागत  फूलों  से, हारों  से !
 
  
 
दर्शन के  हित  होगी  भीड़, न  घबरा  जाना,
 
दर्शन के  हित  होगी  भीड़, न  घबरा  जाना,
 
 
अपने  अनुगामी  लोगों  पर  मत  झुंझलाना;
 
अपने  अनुगामी  लोगों  पर  मत  झुंझलाना;
 
 
हाँ, इस  बार  उतर  गाड़ी  से  बैठ  कार पर
 
हाँ, इस  बार  उतर  गाड़ी  से  बैठ  कार पर
 
 
चले न  जाना  छोड़  हमें  बिरला  जी  के घर !
 
चले न  जाना  छोड़  हमें  बिरला  जी  के घर !
 
  
 
चलना  साथ  हमारे  वरली  की  चालों  में,
 
चलना  साथ  हमारे  वरली  की  चालों  में,
 
 
या  धारवि  के  उन  गंदे  सड़ते नालों  में--
 
या  धारवि  के  उन  गंदे  सड़ते नालों  में--
 
 
जहाँ  हमारी  उन  मज़दूरों  की  बस्ती  है,
 
जहाँ  हमारी  उन  मज़दूरों  की  बस्ती  है,
 
 
जिनके  बल  पर  तुम  नेता हो, यह हस्ती  है !
 
जिनके  बल  पर  तुम  नेता हो, यह हस्ती  है !
  
 +
हम  तुमको  ले  साथ  चलेंगे  उस  दुनिया  में,
 +
सुकुमारी  बम्बई  पली  है    जिस  दुनिया में,
 +
यह  बम्बई,  आज  है  जो  जन-जन को प्यारी,
 +
देसी - परदेसी  के  मन  की  राजदुलारी !
  
 
हम  तुमको  ले  साथ  चलेंगे  उस  दुनिया  में,
 
हम  तुमको  ले  साथ  चलेंगे  उस  दुनिया  में,
 +
नवयुवती  बम्बई  पली  है    जिस  दुनिया में,
 +
किन्तु, न इस दुनिया को तुम ससुराल समझना,
 +
बन दामाद न अधिकारों के लिए उलझना ।
  
सुकुमारी  बम्बई  पली  है    जिस  दुनिया में,
+
हमसे जैसा बने, सब सत्कार करेंगे--
 +
ग़ैर करें बदनाम, न ऐसे काम करेंगे,
 +
हाँ, हो जाए भूल-चूक तो नाम न धरना,
 +
माफ़ी देना नेता, मन मैला मत करना।
 +
 
 +
जैसे ही हम तुमको ले पहुँचेंगे घर में,
 +
हलचल सी मच जाएगी उस बस्ती भर में,
 +
कानाफूसी फैल जाएगी नेता आए--
 +
गांधी टोपी वाले वीर विजेता आए ।
  
यह बम्बई, आज  है जो  जन-जन को प्यारी,
+
खद्दर धारी, आज़ादी पर मरने वाले
 +
गोरों की फ़ौज़ों से सदा न डरने वाले
 +
वे नेता जो सदा जेल में ही सड़ते थे
 +
लेकिन जुल्मों के ख़िलाफ़ फिर भी लड़ते थे ।
 +
 
 +
वे नेता, बस जिनके एक इशारे भर से--
 +
कट कर गिर सकते थे शीश अलग हो धड़ से,
 +
जिनकी एक पुकार ख़ून से रंगती धरती,
 +
लाशों-ही-लाशों से पट जाती यह धरती ।
 +
 
 +
शासन की अब बागडोर जिनके हाथों में,
 +
है जनता का भाग्य आज जिनके हाथों में ।
 +
कानाफूसी फैल जाएगी नेता आए--
 +
गांधी टोपी वाले शासक नेता आए ।
 +
 
 +
घिर आएगी तुम्हें देखने बस्ती सारी,
 +
बादल दल से उमड़ पड़ेंगे सब नर-नारी,
 +
पंजों पर हो खड़े, उठा बदन, उझक कर,
 +
लोग देखने आवेंगे धक्का-मुक्की कर ।
 +
 
 +
टुकुर-मुकुर ताकेंगे तुमको बच्चे सारे,
 +
शंकर, लीला, मधुकर, धोंडू, राम पगारे,
 +
जुम्मन का नाती करीम, नज्मा बुद्धन की,
 +
अस्सी बरसी गुस्सेवर बुढ़िया अच्छन की ।
  
देसी - परदेसी  के  मन  की  राजकुमारी !
+
वे सब बच्चे पहन चीथड़े, मिट्टी साने,
 +
वे बूढ़े-बुढ़िया, जिनके लद चुके ज़माने,
 +
और युवकगण जिनकी रग में गरम ख़ून है,
 +
रह-रह उफ़ न उबल पड़ता है, नया ख़ून है ।

21:52, 28 मई 2010 का अवतरण

लीडर जी, परनाम तुम्हें हम मज़दूरों का,
हो न्यौता स्वीकार तुम्हें हम मज़दूरों का;
एक बार इन गन्दी गलियों में भी आओ,
घूमे दिल्ली-शिमला, घूम यहाँ भी जाओ!

जिस दिन आओ चिट्ठी भर लिख देना हमको
हम सब लेंगे घेर रेल के इस्टेशन को;
'इन्क़लाब' के नारों से, जय-जयकारों से--
ख़ूब करेंगे स्वागत फूलों से, हारों से !

दर्शन के हित होगी भीड़, न घबरा जाना,
अपने अनुगामी लोगों पर मत झुंझलाना;
हाँ, इस बार उतर गाड़ी से बैठ कार पर
चले न जाना छोड़ हमें बिरला जी के घर !

चलना साथ हमारे वरली की चालों में,
या धारवि के उन गंदे सड़ते नालों में--
जहाँ हमारी उन मज़दूरों की बस्ती है,
जिनके बल पर तुम नेता हो, यह हस्ती है !

हम तुमको ले साथ चलेंगे उस दुनिया में,
सुकुमारी बम्बई पली है जिस दुनिया में,
यह बम्बई, आज है जो जन-जन को प्यारी,
देसी - परदेसी के मन की राजदुलारी !

हम तुमको ले साथ चलेंगे उस दुनिया में,
नवयुवती बम्बई पली है जिस दुनिया में,
किन्तु, न इस दुनिया को तुम ससुराल समझना,
बन दामाद न अधिकारों के लिए उलझना ।

हमसे जैसा बने, सब सत्कार करेंगे--
ग़ैर करें बदनाम, न ऐसे काम करेंगे,
हाँ, हो जाए भूल-चूक तो नाम न धरना,
माफ़ी देना नेता, मन मैला मत करना।

जैसे ही हम तुमको ले पहुँचेंगे घर में,
हलचल सी मच जाएगी उस बस्ती भर में,
कानाफूसी फैल जाएगी नेता आए--
गांधी टोपी वाले वीर विजेता आए ।

खद्दर धारी, आज़ादी पर मरने वाले
गोरों की फ़ौज़ों से सदा न डरने वाले
वे नेता जो सदा जेल में ही सड़ते थे
लेकिन जुल्मों के ख़िलाफ़ फिर भी लड़ते थे ।

वे नेता, बस जिनके एक इशारे भर से--
कट कर गिर सकते थे शीश अलग हो धड़ से,
जिनकी एक पुकार ख़ून से रंगती धरती,
लाशों-ही-लाशों से पट जाती यह धरती ।

शासन की अब बागडोर जिनके हाथों में,
है जनता का भाग्य आज जिनके हाथों में ।
कानाफूसी फैल जाएगी नेता आए--
गांधी टोपी वाले शासक नेता आए ।

घिर आएगी तुम्हें देखने बस्ती सारी,
बादल दल से उमड़ पड़ेंगे सब नर-नारी,
पंजों पर हो खड़े, उठा बदन, उझक कर,
लोग देखने आवेंगे धक्का-मुक्की कर ।

टुकुर-मुकुर ताकेंगे तुमको बच्चे सारे,
शंकर, लीला, मधुकर, धोंडू, राम पगारे,
जुम्मन का नाती करीम, नज्मा बुद्धन की,
अस्सी बरसी गुस्सेवर बुढ़िया अच्छन की ।

वे सब बच्चे पहन चीथड़े, मिट्टी साने,
वे बूढ़े-बुढ़िया, जिनके लद चुके ज़माने,
और युवकगण जिनकी रग में गरम ख़ून है,
रह-रह उफ़ न उबल पड़ता है, नया ख़ून है ।