भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"तकाज़ा वक्त का / दीनदयाल शर्मा" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Aditi kailash (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दीनदयाल शर्मा }} <poem> चेहरे पर ये झुर्रियां कब आ ग…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
21:58, 1 जून 2010 के समय का अवतरण
चेहरे पर ये झुर्रियां कब आ गई,
देखते ही देखते बचपन खा गई.
वक्त बेवक्त हम निहारते हैं आईना,
सूरत पर कैसी ये मुर्दनी छा गई.
तकाज़ा वक्त का या ख़फ़ा है आईना.
सच की आदत इसकी अब भी ना गई.
है कहाँ हकीम करें इलाज इनका,
पर ढूँढ़ें किस जहाँ क्या जमीं खा गई.
बरसती खुशियाँ सुहाती बौछार,
मुझको तो "दीद" मेरी कलम भा गई.