भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"चमकती रोशनी आँखों के जब नजदीक होती है / सर्वत एम जमाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सर्वत एम जमाल }} {{KKCatGhazal}} <poem> चमकती रोशनी आँखों के जब…)
 
(कोई अंतर नहीं)

21:51, 6 जून 2010 के समय का अवतरण

चमकती रोशनी आँखों के जब नजदीक होती है
फिर उसके बाद कुछ पल तक फ़िजा तारीक होती है

क़दम ठहरें तो उग आते हैं घास और फूस धरती पर
क़दम बढ़ते रहें तो इससे पैदा लीक होती है

जहाँ से लोग थैले और तोहफ़े ले के आते हैं
वहाँ बिगड़े दिमागों की ख़राबी ठीक होती है

ये रातों-रात कुछ का फूलना, फलना, चमक जाना
हमें बतलाओ इस करतब में क्या तकनीक होती है

बहुत से नाम हैं इमदाद, राहत, कर्ज़, हमदर्दी
समझ पाना कठिन है कौन सी शै भीख होती है