भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"हमारा सब्र तोला जा रहा है / सर्वत एम जमाल" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सर्वत एम जमाल }} {{KKCatGhazal}} <poem> हमारा सब्र तोला जा रहा …) |
(कोई अंतर नहीं)
|
20:51, 11 जून 2010 के समय का अवतरण
हमारा सब्र तोला जा रहा है
मुसल्सल झूठ बोला जा रहा है।
अभी कब्जा नहीं है उसके तन पर
अभी तो मन टटोला जा रहा है।
यकीनन हो चुकी है डील पक्की
बड़े साहब का झोला जा रहा है।
मुझे पैसा मिला तो लोग बदले
ज़ुबां में शहद घोला जा रहा है।
सुना है शांति है सरहद पे, तो फिर
कहाँ बारूद - गोला जा रहा है ?