भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कालीबंगा: कुछ चित्र-10 / ओम पुरोहित ‘कागद’" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ओम पुरोहित कागद }} {{KKCatKavita}} <poem> इधर-उधर बिखरी अनगिनत …)
 
छो ()
 
(कोई अंतर नहीं)

23:57, 11 जून 2010 के समय का अवतरण

इधर-उधर
बिखरी
अनगिनत ठीकरियाँ

बड़े-बड़े मटके
ढकणी
स्पर्शहीन नहीं है।

मिट्टी
ओसन-पकाई होगी
दो-दो हाथों से।

जल भर
ढका होगा मटका
हर घर में
किन्हीं हाथों ने
सकोरा भरकर जल से
मिटाई होगी प्यास

अपनी और आगंतुक की
कालीबंगा का थेहड़
आज भी समेटे हैं स्मृतियाँ

छाती पर लिए
अनगिनत ठीकरियाँ।


राजस्थानी से अनुवाद : मदन गोपाल लढ़ा