भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"बिंदी तेरी / विजय वाते" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
वीनस केशरी (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKRachna |रचनाकार=विजय वाते |संग्रह= ग़ज़ल / विजय वाते }} {{KKCatGhazal}} <poem> सर से प…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
01:39, 13 जून 2010 के समय का अवतरण
सर से पावों तक यका यक एक सिहरन सी हुई
आईनें पर जो दिखी बिंदी तेरी चिपकी हुई
एक अल में जी लिए पूरे बरस पच्चीस हम
आज बिटिया जब दिखी साड़ी तेरी पहनी हुई
अब छुं में वो तपन वो आग बेचैनी नहीं
तू न घर हो तो लगे घर वापसी यों ही हुई
मेरे कुर्ते का बटन टूटा तो ये जाना कि क्यों
तू मुझे दिखती सदा है काम मे उलझी हुई
घर के मानी और क्या बस ये ही दो आँखें तो हैं
द्वार पर अटकी हुई बस राह को तकती हुई