भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"क्या करे मेरी मसीहाई भी करने वाला / परवीन शाकिर" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=परवीन शाकिर |संग्रह=खुली आँखों में सपना / परवीन …)
 
(कोई अंतर नहीं)

20:16, 13 जून 2010 के समय का अवतरण

क्या करे मेरी मसीहाई भी करने वाला
ज़ख्म ही ये मुझे लगता नहीं भरने वाला

उसको भी हम तिरे कूचे में गुज़ार आये हैं
जिंदगी में वो जो लम्हा था संवरने वाला

उसका अंदाज़ ए सुख़न सबसे जुदा था शायद
बात लगती हुई लहजा वो मुकरने वाला

शाम होने को है और आँख में इक ख़्वाब नहीं
कोई इस घर में नहीं रोशनी करने वाला

दस्तरस में हैं अनासिर के इरादे किसके
सो बिखर के ही रहा कोई बिखरने वाला

इसी उम्मीद पे हर शाम बुझाये हैं चिराग़
एक तारा है सर ए बाम उभरने वाला