भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"मैं हिज्र के अज़ाब से अनजान भी न थी / परवीन शाकिर" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=परवीन शाकिर |संग्रह=खुली आँखों में सपना / परवीन …) |
(कोई अंतर नहीं)
|
20:18, 13 जून 2010 के समय का अवतरण
मैं हिज्र के अज़ाब से अनजान भी न थी
पर क्या हुआ कि सुबह तलक जान भी न थी
आने में घर मिरे तुझे जितनी झिझक रही
इस दर्जा तो मैं बेसर ओ सामान भी न थी
इतना समझ चुकी थी मैं उसके मिज़ाज को
वो जा रहा था और मैं हैरान भी न थी
दुनिया को देखती रही जिसकी नज़र से मैं
उस आँख में मेरे लिए पहचाना भी न थी
रोती रही अगर तो मैं मजबूर थी बहुत
वो रात काटनी कोई आसान भी न थी