"जिसकी धुन पर दुनिया नाचे / कुमार विश्वास" के अवतरणों में अंतर
Pratishtha (चर्चा | योगदान) (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार विश्वास }} जिसकी धुन पर दुनिया नाचे, दिल एक ऐसा इ...) |
छो |
||
पंक्ति 29: | पंक्ति 29: | ||
तुम्हे मै भूल जाऊँगा ये मुमकिन है नही लेकिन,<br> | तुम्हे मै भूल जाऊँगा ये मुमकिन है नही लेकिन,<br> | ||
तुम्ही को भूलना सबसे ज़रूरी है समझता हूँ<br><br> | तुम्ही को भूलना सबसे ज़रूरी है समझता हूँ<br><br> | ||
+ | |||
+ | बहुत बिखरा बहुत टूटा थपेड़े सह नहीं पाया,<br> | ||
+ | हवाओं के इशारों पर मगर मैं बह नहीं पाया,<br> | ||
+ | अधूरा अनसुना ही रह गया यूं प्यार का किस्सा,<br> | ||
+ | कभी तुम सुन नहीं पायी, कभी मैं कह नहीं पाया<br><br> |
03:29, 14 जून 2010 का अवतरण
जिसकी धुन पर दुनिया नाचे, दिल एक ऐसा इकतारा है,
जो हमको भी प्यारा है और, जो तुमको भी प्यारा है.
झूम रही है सारी दुनिया, जबकि हमारे गीतों पर,
तब कहती हो प्यार हुआ है, क्या अहसान तुम्हारा है.
जो धरती से अम्बर जोड़े , उसका नाम मोहब्बत है ,
जो शीशे से पत्थर तोड़े , उसका नाम मोहब्बत है ,
कतरा कतरा सागर तक तो ,जाती है हर उमर मगर ,
बहता दरिया वापस मोड़े , उसका नाम मोहब्बत है .
पनाहों में जो आया हो, तो उस पर वार क्या करना ?
जो दिल हारा हुआ हो, उस पे फिर अधिकार क्या करना ?
मुहब्बत का मज़ा तो डूबने की कशमकश में हैं,
जो हो मालूम गहराई, तो दरिया पार क्या करना ?
बस्ती बस्ती घोर उदासी पर्वत पर्वत खालीपन,
मन हीरा बेमोल बिक गया घिस घिस रीता तनचंदन,
इस धरती से उस अम्बर तक दो ही चीज़ गज़ब की है,
एक तो तेरा भोलापन है एक मेरा दीवानापन.
तुम्हारे पास हूँ लेकिन जो दूरी है समझता हूँ,
तुम्हारे बिन मेरी हस्ती अधूरी है समझता हूँ,
तुम्हे मै भूल जाऊँगा ये मुमकिन है नही लेकिन,
तुम्ही को भूलना सबसे ज़रूरी है समझता हूँ
बहुत बिखरा बहुत टूटा थपेड़े सह नहीं पाया,
हवाओं के इशारों पर मगर मैं बह नहीं पाया,
अधूरा अनसुना ही रह गया यूं प्यार का किस्सा,
कभी तुम सुन नहीं पायी, कभी मैं कह नहीं पाया