भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"कहाँ से लाऊं / विजय वाते" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
वीनस केशरी (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजय वाते |संग्रह= दो मिसरे / विजय वाते;ग़ज़ल / वि…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
02:27, 18 जून 2010 के समय का अवतरण
व्यर्थ जीने के बहाने को कहाँ से लाऊं ?
अपनी हस्ती के निशानों को कहाँ से लाऊं ?
है ठिकाना नहीं जिनका कि कहना से गुजरें
ऐसी नदियों के मुहाने को कहाँ से लाऊं ?
उम्र भर मैंने जुटाए हैं गुनाहों के सबूत
बेगुनाही के बयानों को कहाँ से लाऊं ?
जो न सज़दे करें हुक्काम की दहलीज़ पर
उन गुनहगार जवानों को कहाँ से लाऊं ?
रास्ता सख्त है और रात अंधेरी है बहुत
मैं तेरे प्यार के शानों को कहाँ से लाऊं ?
रास्ता हमकों दिखाए जो अँधेरे पथ पर
उन बुजुर्गों को सयानों को कहाँ से लाऊं ?