भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मेरी शायरी से उधार लो / विजय वाते" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजय वाते |संग्रह= दो मिसरे / विजय वाते;ग़ज़ल / वि…)
 
(कोई अंतर नहीं)

02:43, 18 जून 2010 के समय का अवतरण

मैं किसी गजल की रदीफ हूँ मुझे कायदे से संवार लो
मैं हुनर नहीं हूँ शऊर मुझे जिदंगी में उतार लो

मेरी हैसियत के ख्याल से जो रहे हो जुदा जुदा
मेरी तुमसे है यही इल्तिजा मुझे देख खुद को संवार लो

यों तो वजन भी है मेरी कहन में सभी ठीक बनाते हैं काफिये
मेरा दिल ये मुझसे कहे मगर ज़रा फ़िक्र को भी निखार लो

मेरी जिंदगी, मेरी मुश्किलें, मैं लडूंगा इनसे भी उम्र भर
कहाँ मैंने तुमसे कहा ये मुझे इन सभी से उबार लो

वो ही चाँद है वो ही आसमां वो ही भूख है वो ही मुफलिसी
जो ना कह सको नई बात तुम मेरी शायरी से उधार लो