भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मैं तुम्हें आज़ाद करता हूँ / मनोज श्रीवास्तव" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= मनोज श्रीवास्तव |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> '''मैं तुम्ह…)
(कोई अंतर नहीं)

12:17, 29 जून 2010 का अवतरण

मैं तुम्हें आज़ाद करता हूँ

मेरे लफ्जों की पागल भीड़
उमड़ नहीं पड़ेगी
तुम्हारे सुनहरे प्रपंचों के
हीरक पत्ते नोचने,
मेरे सबकों का पहाड़
ढह नहीं पड़ेगा निढाल
तुम्हारी बेशकीमती परछाही को
धर-दबोचने

मैं उदघोषित कर रहा हूँ आज
कि मैं अपने बाद
वापस ले लूंगा
अपने अल्फाज़
और नहीं बांधूंगा तुम्हें
और तुम्हारी उच्छ्रुन्खल करतूतें
आरोपों-प्रत्यारोपों के
नागपाश से

हां, वाकई मैं
अपनी भोथरी कविताओं से
तुम्हारे रक्तचूसक थूथनों पर
आईंदा नहीं करूंगा वार,
तुम बेखटक
हवाई यात्राएं करो,
मंचों प्राचीरों से
देशभक्ति के जुमले भौंको,
जम्हूरियत के बासी नारे मिमियाओ,
बेहयाई के बुरके पहन
मंडियों की बरक़त बढ़ाओ,
खौफनाक मज़हबों पर
कत्लेआम के चटख मुलम्मे चढ़ाओ,
माफिया सरगनों से
हम पर हुकूमत धौंसवाओ,
मेरे भूखे-नंगे-अपाहिज बच्चों से
अपनी महत्त्वाकांक्षाओं पर
तेल-मालिश कराओ,
हमारे तार-तार बदन से
पौरुष की आखिर बूँद तक छानकर
अपने लिए वियाग्रा सीरप तैयार कराओ,
इस निहत्थे-निरीह कौम को
नपुंसक बनाने वाले
अपने प्रिय षडयंत्रों का स्वांग खेलो,
तुम चाहो तो
कुछ भी कर लो,
मैं अपने नीति-वचनों से
तुम्हें आज़ाद करता हूँ

जाओ!
मैं तुम्हारे नाम
यह राष्ट्र लिखता हूँ.