भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"तुम्‍हारी प्रतीक्षा रहेगी-2 / प्रदीप जिलवाने" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रदीप जिलवाने |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> तुम आना कि जै…)
 
(कोई अंतर नहीं)

13:54, 29 जून 2010 के समय का अवतरण


तुम आना
कि जैसे नींद
चली आती है आँखों में
रात घिरने के साथ-साथ

तुम आना
कि जैसे पाखी
लौट आते हैं दरख्तों पर
ढलते हुए सूरज के साथ

तुम आना
कि जैसे लौट आती है
गमक थके-हारे जिस्म पर
हथेली में आते ही दिहाड़ी

तुम आना
कि तुम्हारी प्रतीक्षा रहेगी।
00