भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"वक्त / रेणु हुसैन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रेणु हुसैन |संग्रह=पानी-प्यार / रेणु हुसैन }} {{KKCatKav…)
 
(कोई अंतर नहीं)

14:45, 29 जून 2010 के समय का अवतरण


कभी-कभी पावन बसंत-सा
हौले-हौले आता है

कभी-कभी एक तेज़ हवा-सा
भाग-भाग कर जाता है

कभी-कभी ये किसी झील-सा
ठहर-ठहर जाता है

कहां से आता है
किधर को जाता है
ये कौन समझ पाता है

आता है, जाता है
वक़्त को कोई
कब पकड़ पाता है

<पोएत्र्य>