भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"समंदर / रेणु हुसैन" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Mukeshmanas (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रेणु हुसैन |संग्रह=पानी-प्यार / रेणु हुसैन }} {{KKCatKav…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
14:50, 29 जून 2010 के समय का अवतरण
देखा उसे उस पल
अनगिनत लहरों पत सवार
लहरों के घोड़े पर
चढ़े-उतरे बारम्बार
कभी बहुत चुप-चुप
कभी मचाये शोर
लहरों के संग खेले-कूदे
जैसे मनमौजी किशोर
माझी जैसे ही डाले
उसमें अपनी नाव
संग-संग जाये उसके
जहां जाये नाव
साहिल पर बिखराये
सीपी रंग-बिरंगी
रह जाती है जिनमें
याद समंदर की