भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"ग़ज़ल-चार / रेणु हुसैन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रेणु हुसैन |संग्रह=पानी-प्यार / रेणु हुसैन }} {{KKCatKav…)
 
(कोई अंतर नहीं)

14:52, 29 जून 2010 के समय का अवतरण


कश्ती नहीं कोई मगर उस पार जाना है
रेत पर ही सही लेकिन घर बनाना है

बहुत मुश्किल ही सही, तन्हा सफ़र करना
चल पड़े इक बार तो चलते ही जाना है

ये ज़िन्दगी जैसे कोई, फैला हुआ जंगल
हर किसी को अपना रास्ता खुद बनाना है

दर्द में आंखों से आंसू आ ही जाते हैं
पर अजब शै आंसुओं का मुस्कुराना है

कितने सितारे आसमां में है मगर
इक सितारा हमको भी इसमें सजाना है