भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"काबुलीवाला–3 / वीरेन डंगवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वीरेन डंगवाल |संग्रह=स्याही ताल / वीरेन डंगवाल }} …)
 
(कोई अंतर नहीं)

13:37, 1 जुलाई 2010 के समय का अवतरण


वह रास्‍ता हेरात की तरफ जाता है
उससे भी आगे कुस्‍तुंतुनिया की तरफ
जहां के शायर और आलूचे सारी दुनिया में मशहूर हैं

वहीं तो इकट्ठा हुए थे पहले जिद्दी लश्‍कर
बास्‍फोरस पार करने चरमराते हुए काठ के बेड़ों पर

उधर से ही होकर वापस ले जाई गई थी
बुखार खाकर मरे दिग्विजयी सिकंदर की मिट्टी

तब तक तो बनाए भी नहीं गए थे
पहाड़ तराश कर
बामियान के वे विशाल बुत
जिन्‍हें गढ़ना
व्‍याकरण के पहले सूत्रों को रचने से कम
दुष्‍कर और कमनीय न था

इधर तो वे भी ढहाए जा चुके
गोले दाग कर
हालांकि
आसान यह काम भी नहीं ही था
उनके लिए जिन्‍होंने इसे कर डाला
महान मित्रताओं जैसी सदा वत्‍सल
वे नदियां
जिन में धोते थे अपने जख्‍म और जिरहबख्‍तर घायल योद्धा
भले ही अब सूख चुकी हैं
भले ही बार-बार बदले हों वर्दियां, झण्‍डे और असलहे
रसद और फौजों को लादने का काम
टट्टुओं से लेकर चाहे सिपुर्द कर दिया गया हो अब
बड़ी लड़ाई के बच रहे
इन गट्टू ट्रकों को
हम कभी बाहर नहीं हो पाए
हड्डियां गलाती हवाओं
और फटकारते हुए कोड़ों की जद से

न कम्‍बल जैसे सुखद
मुस्‍तकबिल के ख्‍वाबों से
00