भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"भीमसेन जोशी / वीरेन डंगवाल" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वीरेन डंगवाल |संग्रह=स्याही ताल / वीरेन डंगवाल }} …) |
(कोई अंतर नहीं)
|
13:38, 1 जुलाई 2010 के समय का अवतरण
मैं चुटकी में भर के उठाता हूं पानी की एक ओर-छोर डोर नदी से
आहिस्ता
अपने सर के भी ऊपर तक
आलिंगन में भर लेता हूं मैं
सबसे नटखट समुद्री हवा को
अभी-अभी चूम ली हैं मैंने
पांच उसांसें रेगिस्तानों की
गुजिश्ता रातों की सत्रह करवटें
ये लो
यह उड़ चली 120 की रफ्तार से
इतनी प्राचीन मोटर कार
यह सब रियाज के दम पर सखी
या सिर्फ रियाज के दम पर नहीं !
00