भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"इतना चुप / गोबिन्द प्रसाद" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गोबिन्द प्रसाद |संग्रह=मैं नहीं था लिखते समय / ग…)
 
(कोई अंतर नहीं)

14:47, 2 जुलाई 2010 के समय का अवतरण


बदलने को है जो दृश्य
वह ठहर जाए लालटेन की साँस में
जब तक मेरे होठों पर काँपता रहे स्पर्श
तुम उठाए रखना पलकों पर
दूधिया आसमान
इतना चुप रहना की मैं सुन सकूँ
पत्तियों के सिसकने की आवाज़
इतना चुप रहना कि मैं जान सकूँ
एक-एक कर झरने में पंखुरी के राज़
इतना चुप रहना कि मैं गुन सकूँ
करवट लेती पृथ्वी में सपने की टूट
इतना चुप रहना कि मैं सुन सकूँ
अपने भीतर
जीवन देने वाली बूँद की आवाज़
इतना चुप,कि मैं सुन सकूँ अपने अन्त का आरम्भ