भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"उन्‍वान / वीरेन डंगवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वीरेन डंगवाल |संग्रह=स्याही ताल / वीरेन डंगवाल }} …)
 
(कोई अंतर नहीं)

13:43, 6 जुलाई 2010 के समय का अवतरण


हवाएं उड़ानों का उन्‍वान हैं
या लम्‍बी समुद्र-यात्राओं का

पत्तियां
पतझड़ ही नहीं
वसन्‍त का भी उन्‍वान हैं

जैसे गाढ़ा-भूरा बादल वर्षा का

अंधकार उन्‍वान है
चमकीली पन्नियों में लिपटे हमारे समय का
गो‍कि उसे रोज दिखा-पढ़ा कर
ठण्‍डा किया जाता है क्रोध को
जो खुद एक अमूर्त महानता का सक्षम उन्‍वान है
एक अद्भुत प्रतीक्षा में

सम्‍भल कर हाथ लगाना होता है
आग के उन्‍वान को
वरना वह लील सकता है पूरे पन्‍ने को
जो या तो कोरा है
या हाशियों तक
उलट-पुलट भरा है

और हाथ !
वह तो आदमी का ऐसा उन्‍वान है
जो जहां रहे
अपनी हस्‍ती को झलकाता है अलग ही
उसके ही नीचे
नतशिर रह आई हैं
पूरी सभ्‍यताएं
और
आगे भी रहेंगी
00