भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"मधुमासी दिन बीत चुके हैं / सर्वत एम जमाल" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna}} रचनाकार=सर्वत एम. जमाल संग्रह= }} {{KKCatGeet}} <poem> मधुमासी दिन बी…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
19:02, 9 जुलाई 2010 का अवतरण
रचनाकार=सर्वत एम. जमाल संग्रह= }}
मधुमासी दिन बीत चुके हैं
सुख के सागर रीत चके हैं
आज महाभारत से पहले
कौरव बाजी जीत चुके हैं
आँगन आँगन सन्नाटा है
दुखियारों की रात बड़ी थी
पैरों में ज़जीर पडी थी
दशरथ तो वर भूल चुके थे
कैकेयी की आँख गडी थी
पुरखों की गति सिखलाती है
धर्म निभाने में घाटा है
ताने बाने बिखरे बिखरे
सभी सयाने बिखरे बिखरे
जीवन ने वो रूप दिखाया
हम दीवाने बिखरे बिखरे
पहले मन में क्रांति बसी थी
अब तो दाल, नमक, आटा है.