भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"आप जब इस गाँव में आएंगे / संजय चतुर्वेदी" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संजय चतुर्वेदी |संग्रह=प्रकाशवर्ष / संजय चतुर्…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
17:00, 12 जुलाई 2010 के समय का अवतरण
आप जब इस गांव में आयेंगे
तो गांव के बाहर एक आदमी मिलेगा
दूर से वह आपको देखने लगेगा
और पास जाने पर
‘हां !’ या ‘नहीं !’ में जवाब देगा
आपसे थोड़ी दूर वह
आपके पीछे-पीछे चलेगा
आपके कपड़ों को
संदिग्ध दृष्टि से देखता हुआ
आप ग्राम-प्रधान के घर जाएंगे
और वहां आपको तैयार मिलेगा कोई
दूध में धुली जाति के संस्कार लिये
उससे आपको पता चलेगा
उसकी बिरादरी के भोलेपन का
आप दूसरे घरों में जाएंगे
वहां आपको मिलेंगे
कुत्ते
टूटी चारपाइयां
और बच्चे
बोझ से दबे हुए
और मां-बाप
जिन्दगी से उकताए हुए
आप जब गांव से बाहर निकलेंगे
वही आदमी आपके पीछे-पीछे जाएगा
और एक जगह रूक जाएगा
बिना किसी उम्मीद के
आप दोबारा गांव नहीं जाएंगे
वह आपका इंतजार नहीं करेगा.
00