भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"संकल्प / चंद्र रेखा ढडवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चंद्र रेखा ढडवाल |संग्रह=औरत / चंद्र रेखा ढडवाल }}…)
 
 
पंक्ति 15: पंक्ति 15:
 
बह गए बूँद-बूँद
 
बह गए बूँद-बूँद
 
भिगो गए जो जगह  
 
भिगो गए जो जगह  
उस पर पाय्दान खिसका दिया गया
+
उस पर पायदान
 +
खिसका दिया गया
 
***
 
***
 
लड़की होने के दिन से ही
 
लड़की होने के दिन से ही
पंक्ति 34: पंक्ति 35:
 
विद्युत की चकाचौंध समान नहीं
 
विद्युत की चकाचौंध समान नहीं
 
गहराते जाते अँधेरे में
 
गहराते जाते अँधेरे में
सूरज की तरह जन्मते-मरते
+
सूरज की तरह / जन्मते-मरते
 
जलते तपते
 
जलते तपते
 
जो रोशनी हो जाता है.
 
जो रोशनी हो जाता है.
 
</poem>
 
</poem>

06:58, 17 जुलाई 2010 के समय का अवतरण

उसने देखी हैं आँखे
पिता की
उनमें लामबंद पहरुओं की
दिखे हैं आँसू भी
सामने जो सबके झरे नहीं
अपने साथ होते ही
किसी अँधेरे कोने में
बह गए बूँद-बूँद
भिगो गए जो जगह
उस पर पायदान
 खिसका दिया गया


लड़की होने के दिन से ही
उसे समझा दिया था
कि पिता की आँखों
और उन आँखों में मनोनीत
संजोए हुए को
वह देखेगी निरंतर


पर उसने तो देखे
और समेट लिए
एक गठरी में सब
झरे-अनझरे आँसू भी
इस संकल्प के साथ
कि उजाले या अँधेरे में बहेंगे नहीं
रहेंगे नहीं पाँव तले
बहे तो दिखेंगे सभी को
विद्युत की चकाचौंध समान नहीं
गहराते जाते अँधेरे में
सूरज की तरह / जन्मते-मरते
जलते तपते
जो रोशनी हो जाता है.