भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
{{KKCatKavita}}
<poem>
साथ-साथ औरत
चलती है ज़िन्दगी
और ज़िन्दगी के साथ-साथ औरत
और अपने बीच तानते हुए
एक चादर धूल-धूसरित
***
कोई/देखते एक-एक पेड़
पेड़ पर बैठी चिड़िया
चिड़िया की चोंच में दाना
दाना समाए चोंच में
खुल रही जो सम्मुखउचक-उचक उससे पहले ही
झपट ले जाते बाज को
***
कोई/पीठ पर लादे बोझ
जो चलाए उसे धकियाते हुए
सोचे बोझ
कहे नहीं
बुदबुदाए महसूस करे बोझ
</poem>