"शब्द बच्चों की तरह / लीलाधर मंडलोई" के अवतरणों में अंतर
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लीलाधर मंडलोई |संग्रह=एक बहुत कोमल तान / लीलाधर …) |
(कोई अंतर नहीं)
|
12:15, 19 जुलाई 2010 के समय का अवतरण
मेरे भीतर कोमल शब्दों की एक डायरी होगी जरूर
मेरी कविता में स्त्रियां बहुत हैं
मेरा मन स्त्री की तरह कोमल है
मुझसे संभव नहीं कठोरता
मैं नर्मगुदाज शब्दों से ढंका हूं
अगर सूरज भी हूं तो एकदम भोर का
और नमस्कार करता हूं अब भी झुककर
मैं न पूरी वर्णमाला याद रख पाता हूं
न व्याकरण
हर बार लौटता हूं और भूला हुआ याद आता है
ठोक-पीटकर जो गढ़ते हैं शब्द
मैं उनमें से नहीं हूं
मेरे भीतर शब्द बच्चों की तरह बड़े होते हैं
अपना-अपना घर बनाते हैं
कुछ गुस्से में छोड़कर घर से बाहर निकल जाते हैं
मुझे उनकी शैतानियों से कोफ्त नहीं होती
मैं उन्हें करता हूं प्यार
लौट आने के इंतजार में मेरी दोस्ती
कुछ और नए बच्चों से हो जाती है
घर छोड़कर गए शब्द जब युवा होके लौटते हैं
मैं अपने सफेद बालों से उन्हें खेलते देख
एक सुरमई भाषा को बनते हुए देखता हूं
00