भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"गुलमोहर के नीचे / शास्त्री नित्यगोपाल कटारे" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(नया पृष्ठ: कितनी दफा मिले हैं इस गुलमोहर के नीचे यादों कर सिलसिले हैं इस गुल…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
23:04, 30 जुलाई 2010 का अवतरण
कितनी दफा मिले हैं इस गुलमोहर के नीचे यादों कर सिलसिले हैं इस गुलमोहर के नीचे
ये है हमारे प्यार का इकलौता राजदार क्या क्या न गुल खिले हैं इस गुलमोहर के नीचे
पत्तों की पायजेब गुलों की मोहर गले गहने गजब मिले हैं इस गुलमोहर के नीचे
पूरब से हम चले थे पच्छिम से आये तुम दो दिल यहाँ मिले हैं इस गुलमोहर के नीचे
कैसे बुने थे हमने सपने बड़े बड़े वे स्वप्न के किले हैं इस गुलमोहर के नीचे
पल में तुम्हारा रूठना और मेरा मनाना नखरे हैं चोचले हैं इस गुलमोहर के नीचे
अब भी अधूरे हैं जो किये थे कभी यहीं वायदों के काफिले हैं इस गुलमोहर के नीचे
अनचाहे वाकये भी यहाँ हैं दबे पड़े शिकवे हैं कुछ गिले हैं इस गुलमोहर के नीचे