भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"आशिर्वादों की कामधेनु / अशोक लव" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKRachna |रचनाकार=अशोक लव |संग्रह =लड़कियाँ छूना चाहती हैं आसमान / अशोक …)
(कोई अंतर नहीं)

19:41, 7 अगस्त 2010 का अवतरण


माँ!
जीवनदायिनी, पालनकत्री, कष्टहरणी ,संकटमोचिनी
स्नेह की कलकल बहती पावन गंगा

माँ!
ममता का सागर
लेता हिलोरें निशिवासर
भर देती निराश हृदयों में
आशाओं के इन्द्रधनुष

माँ!
उर्जावान प्रकाशमय सूर्य-सी
रखती आलोकित दुर्गम पथ
करती संचरित हृदयों में
लक्ष्यों तक पहुँचने की उर्जा

माँ!
धैर्या, सहनशीलता
हिमालय-सी विशालता समेटे
अविरल सशक्त्वान बनाने में निमग्न

माँ!
आश्रयस्थली
पोंछ देती नयनों के छलछलाते अश्रु
भर देती अधरों पर मुस्काने

माँ!
सर्दियों की कोसी-कोसी धूप
भर देती ताप
शीतल हृदयों में
खिलखिला देती घर-आँगन

माँ!
आशीर्वादों की कामधेनु
इश्वर की प्रतिरूपा
निष्कंटक कर देती जीवन-पथ