भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"कुछ छिन रहा है / अशोक लव" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अशोक लव }} {{KKCatKavita}} <poem> घबराहट है वेदना है छटपटाहट है…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
20:38, 9 अगस्त 2010 के समय का अवतरण
घबराहट है
वेदना है
छटपटाहट है
छिन रहा है
बहुत-बहुत प्रिय।
और विवशता है कि
असहाय हैं
मूक दर्शक हैं
न रोक पाने की सामर्थ्य है
न हठ करने का साहस
बस निवेदन और निवेदन
प्रार्थनाएँ ही प्रार्थनाएँ !
कितना असहाय हो जाता है
मनुष्य
और नियति को स्वीकार करने को
हो जाता है बाध्य।