भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"ये दिल की पीर थी, पिघली, नज़र नहीं आती / श्रद्धा जैन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= श्रद्धा जैन }} {{KKCatGhazal}} <poem> फलक पे छा गई बदली नज़र नह…)
 
(कोई अंतर नहीं)

21:08, 12 अगस्त 2010 के समय का अवतरण

फलक पे छा गई बदली नज़र नहीं आती
मुझे ज़मीन भी उजली नज़र नहीं आती

हवा में शोर ये कैसा सुनाई देता है
कहाँ पे गिर गई बिजली, नज़र नहीं आती

चमन में खार ने पहने, गुलों के चेहरे हैं
इसीलिए कली कुचली नज़र नहीं आती

गिरा पहाड़ से झरना तो यूँ ज़मीं बोली
ये दिल की पीर थी पिघली नज़र नही आती

हर एक सम्त नुमाइश का दौर है "श्रद्धा"
यहाँ दुआ भी तो असली नज़र नहीं आती