भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"झाड़ूमार औरतें / मुकेश मानस" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुकेश मानस |संग्रह=काग़ज़ एक पेड़ है / मुकेश मान…)
 
(कोई अंतर नहीं)

19:16, 22 अगस्त 2010 के समय का अवतरण


मेरे सामने से चली आ रही थीं
दो झाडूमार औरतें
सभ्य लोगों का गंद बुहारकर
अपने घरों को लौटती हुईं
अपने झाडुओं की तरह
थकान से भरी थी उनकी देह
मगर वो खिलखिला रही थीं

मैं उनके नज़दीक से ग़ुज़रा
अचानक उनमें से एक ने
झाडू को कंधे पर उठाया
और बोली
“ये झाडू नहीं, झंडे हैं हमारे”

एक पल को मैं रुका
देखा उन्हें गौर से
सचमुच उनके कंधों पर
लहलहा रहे थे झंडे
मुक्ति का आह्वान लिये
2000