भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"निकम्मा/ शास्त्री नित्यगोपाल कटारे" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(नया पृष्ठ: गलत है आपका यूं हमको निकम्मा कहना ये क्या कम काम है अपनी जगह बने र…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
23:01, 27 अगस्त 2010 के समय का अवतरण
गलत है आपका यूं हमको निकम्मा कहना ये क्या कम काम है अपनी जगह बने रहना जिसके चारो् तरफ हों टांग खींचने वाले पैर अंगद का भी मुश्किल है अब जमे रहना ठीक था गर मेरे दुष्मन बुरा भला कहते इतना आसां नही अपनों के ही ताने सहना किससे कैसे कहें हम दिल के दर्द का किस्सा हार कांटों का खुद हमने ही तो गले पहना आँधी तूफान में निर्भय अडिग खड़ा रहता गर्म वातों से हिमालय को भी पड़े बहना खुद को मालूम न अंजामे बयां क्या होगा उनकी कोशिश है बस अखबार में बने रहना साथ चल पायेंगे हम जाने इस तरह कब तक उनकी आदत है हर एक बात पर अड़े रहना