भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मेरे भीतर एक नदी / ओम पुरोहित ‘कागद’" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
पंक्ति 2: पंक्ति 2:
 
{{KKRachna
 
{{KKRachna
 
|रचनाकार=ओम पुरोहित ‘कागद’   
 
|रचनाकार=ओम पुरोहित ‘कागद’   
|संग्रह=आदमी नहीं हैं / ओम पुरोहित ‘कागद’  
+
|संग्रह=आदमी नहीं है / ओम पुरोहित ‘कागद’  
 
}}
 
}}
 
{{KKCatKavita‎}}
 
{{KKCatKavita‎}}

12:20, 31 अगस्त 2010 का अवतरण

एक नदी
रजस्वला
जो मेरे
बहुत गहरे
बहती है
कहती है
मैं
रचना चाहती हूं
एक हरियल संसार
लगातार
लेकिन
मेरे मार्ग में
बहुत अवरोध हैं
तू अबोध है
नही पहचान पा रहा
उनका और मेरा
तुम में होना
यह रोना
मेरा और तुम्हारा
लगातार
रचा जा रहा है
और
एक होना
होने को तरस रहा है।

मैं
बस
उस नदी का स्वर
कनपटियों पर महसूसता हूं
और स्वयं को
एक भ्रूणहत्या का
दोषी मानता हूं।

मेरे भीतर
आज भी
नदी मे ज्वार है।