भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कल फिर एक तारीख है / ओम पुरोहित ‘कागद’" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: <poem>कल फिर एक तारीख है कल फिर दूध वाला परचून वाला पान वाला और न जाने …)
 
छो ()
 
(2 सदस्यों द्वारा किये गये बीच के 2 अवतरण नहीं दर्शाए गए)
पंक्ति 1: पंक्ति 1:
<poem>कल फिर
+
{{KKGlobal}}
 +
{{KKRachna
 +
|रचनाकार=ओम पुरोहित ‘कागद’ 
 +
|संग्रह=आदमी नहीं है / ओम पुरोहित ‘कागद’
 +
}}
 +
{{KKCatKavita‎}}
 +
<Poem>
 +
कल फिर
 
एक तारीख है
 
एक तारीख है
 
कल फिर
 
कल फिर

12:27, 31 अगस्त 2010 के समय का अवतरण

कल फिर
एक तारीख है
कल फिर
दूध वाला
परचून वाला
पान वाला
और न जाने कौन-कौन सी
बला वाला
पैसे मांग ले जाएगा।
कुछ बच्चों की स्कूल फीस में
कुछ पानी-बिजली के बिल में
जाते-जाते
वेतन चुक जाएगा
और यूं उसका सफर
अधर में रूक जाएगा।
कल फिर तुम
अपनी साड़ी के लिए
बच्चों की डेस के लिए
अपनी सहेलियों की
उधार चुकाने के लिए
पैसे मांगोगी
मैं
नहीं होने की बात कहूंगा
तुम रूठोगी
मैं मनाउंगा
तुम मान जाओगी
फिर मैं हंसूंगा
तुम हंसोगी
बस यूं ही
जिंदगी
एक माह और खिसक जाएगी।
उसके बाद
फिर एक तारीख आएगी
तुम्हारी महत्वकांक्षाएं
और
घर की जरूरतें
मूंह बायेगी
नतीजा
तुम्हे पता है
इस लिए निराश मत होना
यह वह धारे हैं
जो यूं ही बहते हैं
बस इसी को
हम जिंदगी कहते हैं।