भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"खोज / मुकेश मानस" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Mukeshmanas (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुकेश मानस |संग्रह=काग़ज़ एक पेड़ है / मुकेश मान…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
17:11, 7 सितम्बर 2010 के समय का अवतरण
मैं खोज रहा हूँ
वो फूल
जो मुझे मेरी ही खुशबू से महका दे
मैं खोज रहा हूँ
वो गीत
जो मुझे मेरी ही लय में गुनगुना दे
मैं खोज रहा हूँ
वो चिराग़
जो मुझे मेरी ही रौशनी से जगमगा दे
मैं खोज रहा हूँ
वो आँख
जो मुझे मुझको ही दिखा दे
मैं खोज रहा हूँ
वो कविता
जो मुझे मेरे ही अर्थ में अभिव्यक्त कर दे
2009