भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"अपने जन्मदिन पर / मुकेश मानस" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुकेश मानस |संग्रह=काग़ज़ एक पेड़ है / मुकेश मान…)
 
(कोई अंतर नहीं)

17:40, 7 सितम्बर 2010 के समय का अवतरण


एक

अपने सुख की चाबी
अपने ही पास रखो
दूसरे तो तुम्हें
दुखी ही करेंगे


दो

जितनी जल्दी हो सके
खुद को तलाश लो
वर्ना इस तलाश में
ये उम्र गुजर जायेगी


तीन

हमेशा अपने मन की
आवाज को सुनो
मगर कभी-कभी खुद पर
संदेह भी करो
चार

निर्णय सोच समझ कर करो
मगर इतनी देर भी मत करो
कि निर्णय लेने का
कोई मतलब ही न रह जाये

पाँच

सिर्फ़ कहो मत
अपने कहे पर अमल भी करो
वरना तुम्हारी ज़बान
तुमसे रूठ जायेगी

छ:

अगर कहने के लिये
कुछ नया नहीं है
तो फिर कहने की ज़रूरत ही क्या है

सात

जो हो रहा है
उसे होते हुए देखो
और समझो
कि क्यों हो रहा है