भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"तुम्हारा ख़्याल : 2006 / मुकेश मानस" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Mukeshmanas (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुकेश मानस |संग्रह=काग़ज़ एक पेड़ है / मुकेश मान…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
18:00, 7 सितम्बर 2010 के समय का अवतरण
एक
तुम हो कि सो रही हो
किसी बेख्याल में
और मैं जागा हुआ
तुम्हारे ख्याल में
दो
दिन भर ये सोचता हूँ
कि भूल जाऊं तुमको
मगर भूल जाता हूँ
तुम्हें भूलने की बात
तीन
तुम जाग रही हो
और जाग रहा हूँ मैं भी
मुझे नींद नहीं आती
उसे तुम ले गई हो