भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"शायद / गोबिन्द प्रसाद" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Mukeshmanas (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गोबिन्द प्रसाद |संग्रह=कोई ऐसा शब्द दो / गोबिन्द…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
17:12, 8 सितम्बर 2010 के समय का अवतरण
शायद
वहाँ धुँधलका था
यादों की सिहरती लौ
के आर पार
हलके और थके हुए
रंगों के भीतर दर्द की गहरी चमक
उठे हुए हाथों में
छू भर लेने की ललक
वहाँ आसमान था
शायद
हथेलियों में सिमटता हुआ
उमड़ते और उड़ते हुए
अक्षरों में न्यस्त-नद्ध
शायद वहाँ
चमकती हुई आँखें थी
अँधेरे के ख़िलाफ़
एक भरपूर टिप्पणी
या
आह से उपजा हुआ आँसू
गिरने से पहले
सहस्र रूपों में ढलता
ज्योति-निर्झर-गान
शायद वहाँ
रौशनी का एक दरिया
था बरसता हुआ
शायद वहाँ
चुप्पियों से लड़ते हुए होंठ थे
शायद
उम्मीद से भरे हाथ थे
उजालों से मिलते हुए
शायद!