भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"बाजरे की रोटियाँ / नरेन्द्र जैन" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) छो ("बाजरे की रोटियाँ / नरेन्द्र जैन" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite))) |
|||
पंक्ति 2: | पंक्ति 2: | ||
{{KKRachna | {{KKRachna | ||
|रचनाकार=नरेन्द्र जैन | |रचनाकार=नरेन्द्र जैन | ||
+ | |संग्रह=काला सफ़ेद में प्रविष्ट होता है / नरेन्द्र जैन | ||
}} | }} | ||
{{KKCatKavita}} | {{KKCatKavita}} |
20:15, 12 सितम्बर 2010 के समय का अवतरण
बहुत सारे व्यंजनों के बाद
मेज़ के अंतिम भव्य सिरे पर रखी थीं
बाजरे की रोटियाँ
मैंने नज़रें बचाते-बचाते
कुछ रोटियाँ उठाईं
एक कुल्हड़ में भरा छाछ का रायता
और समारोह से बाहर एक पुलिया पर आ बैठा
अब मेरे पास
भूख थी
और
एक दुर्लभ कलेवा
मैंने पुलिया पर बैठे-बैठे वर वधू को आशीष दिया
और उस अंधकार की तरफ बढ़ा
जहाँ मेरा घर था।