भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"अपने मुंह मियां मिट्ठू यह मिसाल अब भी है/ सर्वत एम जमाल" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna}} रचनाकार=सर्वत एम जमाल संग्रह= …) |
(कोई अंतर नहीं)
|
20:34, 18 सितम्बर 2010 का अवतरण
रचनाकार=सर्वत एम जमाल संग्रह= }} साँचा:KKCatGazal
अपने मुंह मियाँ मिट्ठू यह मिसाल अब भी है
किस तरफ उजालों की देखभाल अब भी है
सिर्फ चेहरा बदला है सच पसंद लोगो का
जो सवाल पहले था वो सवाल अब भी है
ढोल पीटते रहिये फ़ायदा हुआ कितना
शहर में गुलामी तो खाल खाल अब भी है
खेत भी है, फसल भी, अब्र भी है बारिश भी
फिर भी लोग भूखे हैं, क्या अकाल अब भी है
वरना मैं भी सूरज से थोड़ी धूप ले लेता
मेरे खून में शायद कुछ उबाल अब भी है