भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मर्यादा है या मजबूरी कुछ बोलो/ सर्वत एम जमाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna}} रचनाकार=सर्वत एम जमाल संग्रह= …)
(कोई अंतर नहीं)

12:17, 21 सितम्बर 2010 का अवतरण

                  रचनाकार=सर्वत एम जमाल  
                  संग्रह=
                  }}

मर्यादा है या मजबूरी कुछ बोलो
यह शोषण है या दस्तूरी कुछ बोलो
सारे नंगे कपडे बुनने बैठे है.....

चौराहों पर भीड़, बताशे आ पहुंचे
सुविधाभोगी खेल तमाशे आ पहुंचे
क्या रखा है दुनिया की भाषाओँ में
सारा कुछ संकेतों की सीमाओं में
गूंगे सब ही के गुण गुनने बैठे हैं
सारे नंगे..................

घर आँगन सीवान लगे काला पानी
गर्दन गर्दन तक है मटियाला पानी
घाव बदन पर हो तो कोई दिखलाए
लेकिन अपनी पीड़ा कैसे बतलाए
बहरे ही जब दुखड़ा सुनाने बैठे हैं
सारे नंगे.................

आदर्शों की बेडी काटी तो टूटी
बेहद खुश हैं सब परिपाटी तो टूटी
नव चिंतन सरकार बड़ा ही न्यायिक है
फल मंडी का शायद अल्ला मालिक है
नेत्रहीन ताजे फल चुनने बैठे हैं
सारे नंगे................