भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"संस्कार नगरी / गुलाम मोहम्मद शेख" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
पंक्ति 1: पंक्ति 1:
 
{{KKGlobal}}
 
{{KKGlobal}}
 
{{KKRachna
 
{{KKRachna
|रचनाकार=राजेन्द्र शाह
+
|रचनाकार=गुलाम मोहम्मद शेख
 
|संग्रह=
 
|संग्रह=
 
}}
 
}}

00:27, 29 सितम्बर 2010 के समय का अवतरण

ताड़ के पत्तों को चीर कर
पूर्णिमा का चाँद
म्यूज़ियम की नक़्शीदार छत पर
आ खड़ा होता है ।

पदच्युत राजवी से
उसके फीके पड़े चेहरे को देखने की
किसी को फ़ुरसत नहीं है ।

म्यूज़ियम के तहख़ाने में बंद
व्हेल के अस्थिपंजर की तरह
उसे जिज्ञासा भरी दृष्टि से देखने को भी
कोई तैयार नहीं है ।
 
भेड़ जैसी नगरी
उजाले को सूँघती हुई
अंधेरे की ओर चल देती है ।
बौखलाया हुआ चाँद
म्यूज़ियम की चोटी पर चढ़ बैठता है ।

शिखर पर थाली की तरह डगमगाते
उसके हास्यास्पद चेहरे को देख कोई हँसता नहीं है ।
गंभीर मुख-मुद्रा वाले सज्जन एवं नारियाँ
बंद दरवाज़ों के पीछे, म्यूज़ियम की ममी की पट्टियाँ खोल कर
खाने बैठते हैं

तब सूअर सा भूखा चाँद
रास्ते पर जीभ घिसता हुआ
नथुने फुलाता हुआ
यहाँ-वहाँ भटकता रहता है ।
                          

मूल गुजराती भाषा से अनुवाद : पारुल मशर