भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हरेक बागे अदब में बहार है हिन्दी / जयकृष्ण राय तुषार" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: हरेक बागे अदब में बहार है हिन्दी<br /> कहीं गुलाब कहीं हरसिंगार है हि…)
(कोई अंतर नहीं)

15:48, 4 अक्टूबर 2010 का अवतरण

हरेक बागे अदब में बहार है हिन्दी
कहीं गुलाब कहीं हरसिंगार है हिन्दी

ये रहीम, दादू और रसखान की विरासत है
कबीर सूर और तुलसी का प्यार है हिन्दी

फिजी, गुयाना, मॉरीशस में इसकी खुश्बू है
हजारों मील समन्दर के पार है हिन्दी

महक खुलूस की आती है इसके नग्मों से
किसी हसीन की वीणा का तार है हिन्दी ==