भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मैंने सुना / लोग ही चुनेंगे रंग" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लाल्टू |संग्रह=लोग ही चुनेंगे रंग / लाल्टू }} <poem> ब…)
 
(कोई अंतर नहीं)

14:44, 10 अक्टूबर 2010 के समय का अवतरण


बेटी आठवीं में आ गई है
उन्होंने कहा
देखते-देखते दसवीं में चली जाएगी
उन्होंने कहा
एक दिन विदा हो जाएगी.

यह कविता क्यों है
आलोचक डाँटेंगे
इसमें कौन सी छोटी बात बड़ी बनती है
इस टिप्पणी पर तुम कहोगे
नहीं-नहीं बात छोटी बड़ी की नहीं
कविता की है.

बात कविता की है
फिर कहूँ
उन्होंने कहा

बेटी एक दिन विदा हो जाएगी
मैंने सुना.