भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"जब तीस की होगी / लोग ही चुनेंगे रंग" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लाल्टू |संग्रह=लोग ही चुनेंगे रंग / लाल्टू }} <poem> ज…)
 
(कोई अंतर नहीं)

14:49, 10 अक्टूबर 2010 के समय का अवतरण


जब तीस की होगी
तुम्हें वह सब बतलाना ही होगा
जो अब तीन की हो जब
बतलाती हो

जैसे यह कि दीवारों पर लकीरें खींची हैं
और यह खुशी है तुम्हारी
और कि यह खुशी होनी चाहिए हमारी

जैसे कि तुमने फाड़े हैं किताब में से पन्ने
और कागज की गेंद है तुम्हारे पास
और कि जिसे खेलने हमारे साथ है तुम्हारी आस

जैसे कि तुम्हारी छोटी कुर्सी खींच आती खिड़की तक
और जब दिल में मेरे धड़कता है खतरा
खुलता है तुम्हारी दुनिया का झरोखा

एक एक कदम होगा याद रखने लायक
पल-पल संजोएँगे हम तुम्हारा संसार
तीस की जब होगी उतारेंगे भार.