भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"स्मिता और तुम / लोग ही चुनेंगे रंग" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लाल्टू |संग्रह=लोग ही चुनेंगे रंग / लाल्टू }} <poem> त…)
 
(कोई अंतर नहीं)

14:53, 10 अक्टूबर 2010 के समय का अवतरण


तुम्हारे लिए सोचता था तब
स्मिता की मौत
पर स्मिता और तुम कविता लिखी थी जब.

स्मिता की तरह धुँधली हो गईं तुम्हारी आँखें
उस दिन दफ्तर से यूनिवर्सिटी गेट की तरफ
जाते दिल यूँ धड़का जैसे खुद ही मर चुका

वापस मुड़ा तुम्हारे होंठों को अपनी ज़रूरत बतलाने
दरवाज़ा खोलते ही तुमने ज़िक्र किया
अगले दिन की रैली का जब
पिछली खिड़की के बाहर बादलों ने मुझे 'हलो' कहा

वे दिन वे दिन थे.
बादल, रैली, तुम, स्मिता, मैं.

अब स्मिता की शक्ल याद है (अगली बार मौका मिलते ही
उसकी फ़िल्म ज़रूर देखूँगा) तुम्हारा जिस्म अधिक, शक्ल कम.

साढ़े ग्यारह साल बाद कैसा हिसाब
सच यह कि मैं था, तुम थीं, स्मिता थी.