भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हम जो देखते हैं / लोग ही चुनेंगे रंग" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लाल्टू |संग्रह=लोग ही चुनेंगे रंग / लाल्टू }} <poem> स…)
 
(कोई अंतर नहीं)

15:03, 10 अक्टूबर 2010 के समय का अवतरण


संसार
नभ धरा पाताल.
नभ नील रिक्त धवल सिक्त.
धरा शस्य श्यामला या शुष्क अनुर्वरा.
शस्य में श्यामल पत्ते.
पत्तों में हरित जीवन.
जीवन में जो दिखता
वह सब टुकड़े अपूर्ण.

पूरे पूरे दिखते हैं सपने
भले या बुरे.
पूरा पूरा दिखता है पाताल
जो नहीं दिखता सचमुच.
पूरा पूरा दिखता देश महान
जो नहीं दिखता सचमुच.