भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"एक नाम / लाल्टू" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लाल्टू |संग्रह=लोग ही चुनेंगे रंग / लाल्टू }} <poem> म…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
11:31, 11 अक्टूबर 2010 के समय का अवतरण
मैंने अभी अभी एक नाम पढ़ा
नाम बतला नहीं सकता
आप पहचान जाएँगे
वह नाम है
जिसका एक टुकड़ा मुसलमान और एक हिन्दू
इतना बदतमीज़ हूँ
यह सोचा कि वह नाम
जिस औरत का है
इसका शरीर एक कलाकृति हो सकता है
मसलन उसकी आँखों में मैं घुस सकता हूँ
अपने समन्दर की तलाश में
उसकी साँस बन नाक के जरिए
अन्दरूनी सभी गलियों में चक्कर लगा
गा सकता हूँ
हाल के फ़िल्मी गाने
यहाँ तक कि निकल सकता हूँ
जाँघों के बीच से
ठीक ऐसे वक्त
जब कोई ढूँढ रहा हो
उसकी औरताना महक
हे भगवान
इतना सब सोचकर
याद आया
उसके नाम के दो टुकड़े हैं और
दो हैं किस्में नंगी भीड़ की
उसका शरीर बिखरा अनन्त टुकड़ों में
बिखरी वह आसमान में
जहाँ रो रही बुढ़िया मुर्झाए चाँद पर